महिला अपने बेटे और बेटी के साथ कुएं में कूदी, तीनों की मौत

Tuesday, May 23, 2023-09:37 AM (IST)

जयपुर, 22 मई (भाषा) राजस्थान में अजमेर जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र में एक महिला कथित रूप से अपने बेटे और बेटी के साथ कुएं में कूद गई जिससे तीनों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि लोहरवाड़ा में भगवती देवी (32) अपने बेटे कुलदीप (12) और बेटी दीपिका (6) के साथ घर से कुछ दूरी पर स्थित एक कुंए में कूद गई जिससे तीनों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। उनके अनुसार इस संबंध में भगवती के भाई की ओर से ससुराल वालों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News