राजस्‍थान सरकार की कमजोर पैरवी के कारण जयपुर बम धमाकों के आरोपी बरी हुए: अरुण सिंह

4/01/2023 9:39:32 AM

जयपुर, 31 मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी ने जयपुर में सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में चार आरोपियों को उच्‍च न्‍यायालय द्वारा बरी किए जाने को लेकर शुक्रवार को राज्‍य सरकार पर न‍िशाना साधा।
पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से कमजोर पैरवी करने के कारण इस मामले में आरोपी बरी हो गए।

यहां पार्टी के प्रदेश मुख्‍यालय में उन्‍होंने मीडिया से कहा कि इन विस्‍फोटों में 71 लोगों की जान गई और सैकड़ों लोग घायल हुए, लेकिन राजस्थान सरकार न्यायालय में ढंग से इस पूरे मामले में पैरवी नहीं कर पाई।

उन्‍होंने कहा,‘‘पिछले चार सालों से सरकार का रवैया तुष्टिकरण की नीति का रहा है।’’ राजस्थान उच्च न्यायालय ने बुधवार को इस मामले में निचली अदालत का फैसला पलटते हुए उन चार आरोपियों को बरी कर दिया जिन्‍हें व‍िशेष अदालत ने वर्ष 2019 में फांसी की सजा सुनाई थी।
उच्‍च न्‍यायालय ने इसके साथ ही ''खराब'' जांच के लिए भी जांच एजेंसी को फटकार लगाई। भाजपा नेता ने कहा कि राज्‍य सरकार के इस असंवेदनशील रवैये के प्रति जयपुर शहर भाजपा एक अप्रैल को बड़ी चौपड़ पर प्रदर्शन करेगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News