अलवर में सड़क हादसे में दंपती की मौत
Wednesday, Mar 01, 2023-06:54 PM (IST)

जयपुर, एक मार्च (भाषा) राजस्थान के अलवर जिले के एनईबी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक तेज गति वाहन ने सड़क किनारे चल रहे बुजुर्ग दंपती समेत तीन लोगों को कुचल दिया, जिससे इस हादसे में पति पत्नी की मौत हो गयी जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि हादसे में मृत लोगों की पहचान मोहनलाल (70) और उनकी पत्नी धनवंती (65) के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि गंभीर घायल महिला को उपचार के लिये अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि वाहन चालक तथा अवकाश प्राप्त सहायक पुलिस उपनिरीक्षक कैलाश मीणा को हिरासत में ले लिया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि चालक शराब के नशे में था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
पुलिस ने बताया कि हादसे में मृत लोगों की पहचान मोहनलाल (70) और उनकी पत्नी धनवंती (65) के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि गंभीर घायल महिला को उपचार के लिये अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि वाहन चालक तथा अवकाश प्राप्त सहायक पुलिस उपनिरीक्षक कैलाश मीणा को हिरासत में ले लिया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि चालक शराब के नशे में था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।