लिथुआनिया के व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान सरकार के अधिकारियों से मुलाकात की

2/27/2023 4:37:27 PM

जयपुर, 27 फरवरी (भाषा) लिथुआनिया के 15 सदस्यीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान के साथ द्विपक्षीय व्यापार अवसरों की पड़ताल के लिए यहां अधिकारियों से मुलाकात की।

राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद (आरईपीसी) के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने सोमवार को एक बयान में कहा कि बैठक के बाद निर्णय किया गया कि समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने और निर्यात संभावनाओं का पता लगाने के लिए एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल लिथुआनिया भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि बैठक रविवार को उद्योग भवन में आयोजित की गई जिसमें आरईपीसी द्वारा एक प्रस्तुति भी दी गई और राजस्थान के निर्यात परिदृश्य को प्रस्तुत किया गया और सूचना प्रौद्योगिकी, हस्तशिल्प, ऑटो कलपुर्जे, पर्यटन आदि क्षेत्र में अवसरों के बारे में बताया गया।

उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल को 20 से 22 मार्च तक जोधपुर में आयोजित होने वाली राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो देखने के लिए आमंत्रित किया गया। अरोड़ा ने कहा कि परिषद विदेशों में स्थित अन्य वाणिज्य एवं उद्योग मंडलों के साथ व्यापार और व्यापार संबंध विकसित कर रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising