राजस्थान: फायरिंग कर भागे तस्कर, कार से 301 किलो डोडा चूरा बरामद

2/24/2023 11:06:34 PM

जयपुर, 24 फरवरी (भाषा) राजस्थान के उदयपुर जिले में शुक्रवार को एक वाहन में सवार कुछ लोगों ने नाकाबंदी कर रही पुलिस पर गोलियां चलायीं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो आरोपी कार को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस को कार की तलाशी में 301 किलो डोडा चूरा मिला।

पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने यहां बताया कि खैदोदा थाना की पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी कर रखी थी, इसी दौरान मंगलवाड की तरफ से आ रही एक कार पुलिस टीम को देख नाकाबंदी तोड़ भागने लगी। शर्मा के अनुसार पीछा करने पर कार चालक गोलियां चलाते हुए उदयपुर की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम ने भी तस्करों पर जवाबी हवाई फायरिंग की।

एक बयान के अनुसार बाद में कार में सवार लोग गाड़ी वहीं छोड़कर फरार हो गए। पुलिस को कार की तलाशी में 301 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा मिला ।

एक बयान के अनुसार कार एवं अवैध मादक पदार्थ जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर यह मामला अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना डबोक को सौंपा गया।
गौरतलब है कि खैरोदा पुलिस ने 14 फरवरी को भी एक कार से 136 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising