आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में बढ़ रहा है लोगों का विश्वास : डॉ मुंजपरा महेंद्रभाई

2/23/2023 10:47:29 PM

जयपुर, 23 फरवरी (भाषा) केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री डॉ मुंजपरा महेंद्रभाई कालूभाई ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिन-प्रतिदिन आमजन का रुझान आयुर्वेद चिकित्सा में तेजी से बढ़ रहा है और केन्द्र सरकार के प्रयास से लोग अपने दैनिक जीवन में आयुर्वेद पद्धति में विश्वास जताकर इससे नित्य अपना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने में अग्रणी है।

कालूभाई ने कहा कि समय-समय पर आयुर्वेद के विकास, प्रचार एवं प्रसार हेतु इस प्रकार की ज्ञानवर्धक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों का आयोजन होना अति आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि ऐसी संगोष्ठियों में भाग लेने से निश्चित रूप से प्रत्येक आयुर्वेद क्षेत्र के लोगों के ज्ञान में वृद्धि होती है।

कालूभाई एवं आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान मानद विवि जयपुर के रस शास्त्र एवं भैषज्य कल्पना विभाग द्वारा संस्थान परिसर में आयोजित तीन दिवसीय आयुर्वेदिक औषधि विज्ञानर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी की शुरुआत की।

कालूभाई ने कहा कि आयुर्वेद हजारों वर्षों से चली आ रही प्राचीन चिकित्सा पद्धति है। इस मौके पर कोटेचा ने कहा कि आयुर्वेद महज एक चिकित्सा ही नहीं है बल्कि जीवन जीने की एक कला भी है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News