जयपुर में महिला नर्स ने ‘निर्वस्त्र’ होकर विरोध प्रदर्शन किया

Wednesday, Feb 22, 2023-05:40 PM (IST)

जयपुर, 22 फरवरी (भाषा) एक महिला ने बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के सामने कथित तौर पर ‘निर्वस्त्र’ होकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस के अनुसार महिला ने मानसिक परेशानियों के चलते यह कदम उठाया।

सवाई मानसिंह अस्पताल थान के थानाधिकारी नवरत्न धूलिया ने बताया कि महिला नर्स को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने महिला को शर्तों के साथ मुचलके पर रिहा कर दिया।

उन्होंने बताया कि महिला एएनएम (नर्स) के पद पर ब्यावर में तैनात थी जहां से उसका तबादला अजमेर कर दिया गया और उसके बाद उसे दूदू भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि महिला का अपने पति और ससुराल पक्ष से भी विवाद चल रहा है और इस संबंध में एक मामला अजमेर महिला थाने में दर्ज है।

उन्होंने बताया इन परिस्थितियों के चलते महिला मानसिक तनावग्रस्त चल रही थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए