भारत पाक सीमा पर एक खेत में ड्रोन और हेरोइन बरामद

Wednesday, Feb 22, 2023-09:13 AM (IST)

जयपुर, 21 फरवरी (भाषा) राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के करणपुर थाना क्षेत्र में भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक खेत में से एक ड्रोन और हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

जिला पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख ने बताया कि सोमवार को करणपुर के एक खेत में हेरोइन और ड्रोन बरामद की गयी है ।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने इस बारे में सीमा सुरक्षा बल को सूचित किया था, और सीमा सुरक्षा बल ने पुलिस को जानकारी दी।

पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार खेत से बरामद छह किलो हेरोइन की कीमत करीब 30 करोड़ रुपये है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News