जयपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय संस्कृत फिल्म समारोह शुरू

2/18/2023 10:39:22 PM

जयपुर, 18 फरवरी (भाषा) दो दिवसीय राष्ट्रीय संस्कृत फिल्म समारोह शनिवार को जयपुर में शुरू हुआ। इसमें संस्कृत भाषा की पहली फिल्म ‘‘आदि शंकराचार्य’’ दिखाई गई।

राजस्थान संस्कृत अकादमी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित अखिल भारतीय माघ महोत्सव के तहत यह समारोह यहां के एक सिनेमाघर में चल रहा है।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री महेश जोशी ने उद्घाटन कार्यक्रम में संस्कृत को अपने आप में एक अद्भुत भाषा बताया जो सनातन धर्म से जुड़े हरेक व्यक्ति के जीवन से जुड़ी है।

अकादमी की अध्यक्ष डॉ. सरोज कोचर ने कहा कि कोई भी काम हो समर्पण और कर्तव्यनिष्ठ भाव से किया जाए तो सफल होता है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को संस्कृत के साथ अधिक से अधिक जोड़ने के लिए अकादमी जल्दी ही संस्कृत का एक बहुआयामी पोर्टल जारी करने की दिशा में सक्रिय है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising