बदमाशों ने पुलिस दल से हथियार छीनने का प्रयास किया, गोलीबारी में घायल

1/31/2023 5:12:37 PM

जयपुर, 31 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा में पकड़े गए बदमाशों ने राजस्थान पुलिस के दल से हथियार छीनने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों की गोलीबारी में एक नाबालिग सहित तीनों आरोपी घायल हो गए। जयपुर पुलिस का दल तीनों बदमाशों को आगरा से जयपुर लेकर आ रहा था।

पुलिस ने बताया कि घटना जयपुर के गोनेर रोड पर मंगलवार तड़के हुई। उन्होंने बताया कि शनिवार रात को जयपुर के नाइट क्लब में गोलीबारी करने वाले आरोपी कल उत्तर प्रदेश के आगरा में पकड़े गए थे और जयपुर पुलिस का दल उन्हें लेकर आगरा से वापस लौट रहा था।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने दैनिक गतिविधि के बहाने पुलिस की गाड़ी रुकवा ली और जैसे ही पुलिस दल ने रोका और उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला तो उन्होंने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और हथियार छीनने की कोशिश की और मौके से भागने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस ने गोलियां चलाईं जिससे उनके पैरों में चोट लग गई।
पुलिस ने कहा कि बदमाशों को उपचार के लिये जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ऋषभ, प्रदीप शुक्ला व नाबालिग का इलाज चल रहा है, तीनों बदमाशों ने शनिवार की रात जयपुर के जी-क्लब में गोलीबारी की थी और हमले के तुरंत बाद, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से होने का दावा करने वाले एक ऋतिक बॉक्सर ने सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी ली।

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि रोहित गोदारा नामक अपराधी ने क्लब के मालिक से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी और मांग पूरी नहीं करने पर गोलीबारी की ।
साइबर टीम की तकनीकी जांच के बाद पुलिस ने पाया कि आरोपी फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल कर वीपीएन नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे थे और अपनी लोकेशन छिपाकर विभिन्न कारोबारियों को फोन कर रंगदारी मांग रहे थे।

फायरिंग में शामिल अपराधियों के ठिकाने पर बीकानेर पुलिस के इनपुट के आधार पर, जयपुर पुलिस ने आगरा टीम के साथ समन्वय किया और कल आगरा के जैतपुर इलाके में तीनों बदमाशों ऋषभ, प्रदीप शुक्ला और नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising