अजमेर दरगाह में बसंत आगमन का जश्न मनाया गया

1/28/2023 4:36:53 PM

जयपुर, 28 जनवरी (भाषा) अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में बसंत आगमन का उत्सव शनिवार को मनाया गया।
यहां चल रहे 811 वें उर्स के दौरान वसंत आगमन का स्वागत किया गया।

दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख जैनुल आबेदीन अली खान के उत्तराधिकारी नसीरुद्दीन चिश्ती के नेतृत्व में कव्वाल ने सूफी संत की मजार पर सरसों के फूल चढ़ाए।

आध्यात्मिक प्रमुख ने यहां एक बयान में कहा, "भारत धार्मिक स्वतंत्रता और सहिष्णुता का केंद्र है। यहां हर त्योहार गंगा जमुनी तहजीब का प्रतिबिंब है। इसका उत्कृष्ट उदाहरण बसंत पंचमी है। सूफीवाद इस महान परंपरा का मूल कारण है।"


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News