राजस्थान के पूर्व हिस्सों में हल्की बारिश हुई

1/24/2023 1:27:03 PM

जयपुर, 24 जनवरी (भाषा) राजस्थान के पूर्वी हिस्सों के मैदानी इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश हुई और भरतपुर के वैर में अधिकतम 21 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान भरतपुर के रूपवास में 17 मिलीमीटर, गंगापुर और बयाना में 11-11 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते राज्य के अन्य इलाकों भरतपुर, सवाई माधोपुर, करौली, और धौलपुर में भी मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक हल्की बारिश दर्ज की गई।

वहीं दूसरी ओर राज्य के कई इलाकों में रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर-कोटा संभाग में रात का तापमान सामान्य से अधिक और अन्य संभागों में सामान्य तक दर्ज किया गया।

विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य के बीकानेर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के अधिकतर हिस्सों में मंगलवार को सुबह बादल छाये रहे और मैदानी स्थानों पर घना कोहरा दर्ज किया गया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising