प्रधानमंत्री 28 जनवरी को भीलवाड़ा में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे

1/19/2023 11:32:33 PM

जयपुर, 19 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के भीलवाड़ा में 28 जनवरी को एक कार्यक्रम में शामिल होने आयेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी 28 जनवरी को गुर्जर समुदाय के लोगों के पवित्र स्थान भगवान देवनारायण के प्राकट्य स्थल भीलवाड़ा जिले के मालासेरी डूंगरी में कार्यक्रम में भाग लेंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां और केंद्रीय मंत्री अर्जुराम मेघवाल ने भीलवाड़ा जिले के प्रवास पर भीलवाड़ा भाजपा जिला कार्यालय पर प्रमुख जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री की यात्रा की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि मोदी वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में छह जिलों भीलवाड़ा, टोंक, सवाई माधोपुर, राजसमंद अजमेर और चित्तौड़गढ़ के पार्टी नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे।

वहीं, पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी 23 जनवरी को जयपुर आएंगे। वे भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। बैठक 22 और 23 जनवरी को पार्टी कार्यालय में होगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News