नाबार्ड ने वर्ष 2023-24 के लिए स्टेट क्रेडिट सेमिनार का आयोजन किया

12/08/2022 7:08:46 PM

जयपुर, आठ दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा जयपुर में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए स्टेट क्रेडिट सेमिनार का आयोजन किया गया।

नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक बैज्जू कुरप ने बताया कि सेमिनार में विभिन्न क्षेत्रों में नाबार्ड, वित्तीय संस्थानों, राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए नीतिगत सहयोग पर विचार-विमर्श किया गया। इसमें आधार स्तर पर ऋण की मांग के विषय पर भी विचार-विमर्श किया गया।

उन्होंने किसानों को बेहतर ऋण प्रवाह आदि के लिए सहकारी समितियों को पुनर्जीवित करने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा हाल ही में किए गए संयुक्त प्रयासों के बारे में भी बताया।

एक बयान के अनुसार प्राथमिकता क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करते हुए और राजस्थान में एकीकृत और सतत ग्रामीण समृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नाबार्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 में राज्य के लिए 2.75 लाख करोड़ रुपये की प्राथमिकता क्षेत्र ऋण संभाव्यता का अनुमान लगाया है। ऋण की यह संभावित राशि पिछले वर्ष की तुलना में 9.6 प्रतिशत अधिक है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising