राजस्थान: कई जगह बारिश जारी रहने का अनुमान

9/30/2022 2:27:28 PM

जयपुर, 30 सितंबर (भाषा) राजस्‍थान के अधिकांश इलाकों से दक्षिण पश्चिम मानसून विदा हो चुका है, हालांकि राज्य में कई जगह अभी बारिश जारी रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि जोधपुर संभाग के पूर्वी भागों को छोड़कर पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश स्थानों से मानसून की विदाई हो चुकी है।

इसके अनुसार, पांच अक्टूबर से पूर्वी राजस्थान के कुछ भाग में एक बार फिर बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। पांच से सात अक्टूबर के दौरान भरतपुर, कोटा, उदयपुर एवं जयपुर संभाग के कुछ भाग में गरज के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

आगामी 48 घंटों के दौरान उदयपुर संभाग में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। शेष अधिकांश भाग में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा। वहीं, जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकतर स्थानों पर मौसम आगामी एक सप्ताह शुष्क बना रहेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News