अजमेर ज‍िले में तालाब में नहाने गए चार किशोर डूबे

9/28/2022 12:53:23 PM

जयपुर, 28 सितंबर (भाषा) राजस्थान के अजमेर जिले में तालाब में नहाने गए चार किशोर डूब गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना पीसांगन थाना क्षेत्र के भड़सूरी सरहद गांव की है, जहां मंगलवार को बच्चे पशुओं को चराने के बाद नहाने गए थे।

अजमेर के पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि देर रात चलाए गए तलाशी अभियान के बाद तालाब से चार शव निकाले गए। इन्‍हें पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप द‍िया गया। मृतकों की पहचान तेजाराम, भोजराम, सोनू और गोदाराम के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 13 से 15 वर्ष है।

पीसांगन की उपखंड अधिकारी प्रियंका बडगुर्जर ने बताया कि घटना कस्तूरी ग्राम पंचायत की है जहां बच्चे नहाने के लिए तालाब में उतरे थे। देर शाम तक बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने कहा कि तालाब के पास मिले कपड़े और चप्पल और स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर बचाव अभियान चलाया गया और चार शव बरामद किए गए।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising