रक्षाबन्धन पर्व पर बसों में नि:शुल्‍क सफर कर सकेंगी बालिकाएं व महिलाएं

8/10/2022 7:54:10 PM

जयपुर, 10 अगस्त (भाषा) रक्षाबंधन पर महिलायें एवं बच्चियां राजस्‍थान रोडवेज तथा जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (जेसीटीएसएल) द्वारा संचालित बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी।
सरकारी बयान के अनुसार महिलाओं को यात्रा में यह छूट जेसीटीएसएल की सभी बसों व राजस्‍थान रोडवेज की कुछ तय (श्रेणी विशेष की कुछ बसों को छोड़कर) बसों में म‍िलेगी।
बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस निर्णय से बालिकाओं एवं महिलाओं को रक्षाबंधन के दिन 11 अगस्त (बृहस्पतिवार) को जेसीटीएसएल की समस्त श्रेणी की बसों (एसी, नॉन-एसी) में जयपुर शहर की सीमा में नि:शुल्क यात्रा सुविधा मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा इससे पहले राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की समस्त श्रेणी की बसों में भी रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए निःशुल्क यात्रा के आदेश दिए हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising