खाटू श्याम मंदिर भगदड़ मामला : उपखंड अधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक निलंबित

8/10/2022 11:25:27 AM

जयपुर, 10 अगस्त (भाषा) राज्‍य सरकार ने सीकर जिला स्थित खाटू श्याम मंदिर के बाहर हाल ही में मची भगदड़ के मामले में उपखंड पदाधिकारी (दांतारामगढ़) और पुलिस उपाधीक्षक (रींगस) को मंगलवार देर रात निलंबित कर दिया।

कार्मिक विभाग ने उपखंड पदाधिकारी (दांतारामगढ़) राजेश मीणा का, जबकि पुलिस मुख्यालय ने पुलिस उपाधीक्षक (रींगस) सुरेंद्र सिंह का निलंबन आदेश जारी किया।

उल्‍लेखनीय है कि खाटू श्याम मंदिर के बाहर सोमवार को भगदड़ मचने के बाद थाना प्रभारी (एसएचओ) रिया चौधरी को भी निलंबित कर दिया गया था। इस घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए थे।

राज्य सरकार मामले में पहले ही संभागीय आयुक्त से जांच के आदेश दे चुकी है। घटना के मामले में मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising