राजस्‍थान में अवैध खनन के 339 मामले दर्ज, 164 व्यक्ति पकड़े गए

8/10/2022 10:20:46 AM

जयपुर, 10 अगस्त (भाषा) राजस्‍थान में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में पिछले 19 दिनों में 339 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और 164 व्यक्तियों को पकड़ा गया है। इस दौरान राज्य भर में चार करोड़ 36 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया है।

अधिकारियों बताया कि खनन विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

इसके तहत राज्‍य में 21 जुलाई से जारी अभियान में आठ अगस्त तक खनन विभाग ने 726, पुलिस ने 210 और वन विभाग ने 25 मामले दर्ज किए। अभियान में 339 प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें खनन विभाग ने 184, पुलिस ने 131 और वन विभाग ने 24 प्राथमिकी दर्ज की। इसी तरह से तीनों विभागों के प्रयासों से 164 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

अभियान के दौरान पिछले 19 दिनों में कुल 917 वाहन जब्त किए जा चुके हैं। इस दौरान खनन विभाग ने करीब चार करोड़ रुपये और पुलिस एवं वन विभाग ने 36 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना भी वसूल किया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले महीने राज्‍य में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
पूरे राज्‍य में अवैध खनन के खिलाफ सर्वाधिक 66 कार्रवाई भीलवाड़ा ज‍िले में की गई है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising