बीकानेर में ट्रक चालकों से कथित वसूली करने के आरोप में चार पुलिसकर्मी निलंबित

8/09/2022 7:19:59 PM

जयपुर, नौ अगस्त (भाषा) राजस्थान के बीकानेर जिले में राजमार्ग पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने वाले चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

बीकानेर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि लूणकरणसर में कस्तूरीसर के पास इंटरसेप्टर सेवा में तैनात ट्रैफिक पुलिस के उपनिरीक्षक कासिम अली, कांस्टेबल लालसिंह, सुनील कुमार, गोपालदान को निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि लूणकरणसर के विधायक की शिकायत पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को मौके पर भेजा गया था तथा प्रथम दृष्टया में दोषी पाये जाने पर चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। उनके अनुसार इस प्रकरण की जांच अत‍िर‍िक्‍त पुल‍िस अधीक्षक (एएसपी) ग्रामीण सुनील कुमार को सौंपी गयी है।

उन्होंने बताया कि निलंबन के दौरान चारों पुलिसकर्मियों को पुलिस मुख्यालय लाइन हाजिर किया गया है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को लूणकरणसर के विधायक सुमित गोदारा एवं लोगों ने उन्हें ट्रक चालकों से वसूली करते हुए पकड़ा था जिसके बाद उन्होंने इस संबंध में पुलिस के आला अधिकारियों को इस संबंध में शिकायत की थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising