गहलोत ने अलवर में जैन मंदिर और हनुमान मंदिर का दौरा किया

8/08/2022 9:18:47 PM

जयपुर, आठ अगस्त (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को अलवर जिले के एक जैन मंदिर और हनुमान मंदिर का दौरा किया। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है ।

सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने अलवर के तिजारा कस्बे का दौरा किया और चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर की आरती में शामिल हुए, इसके बाद गहलोत ने शहर के प्राचीन हनुमान मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। उन्होंने राज्य में समृद्धि के लिये प्रार्थना की।

इससे पहले गहलोत ने जनप्रतिनिधियों और आम जनता से मुलाकात कर उनसे बातचीत की।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली, मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबैर खान, राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा, राजस्थान के प्रभारी महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, पीसीसी प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मंत्री ऐमामुद्दीन अहमद खान और अन्य नेता इस अवसर पर मौजूद थे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising