टीवीएस यूरोग्रिप टायर्स का राजस्‍थान में कारोबार दो साल में 30 प्रतिशत से अधिक बढ़ा : माधवन

8/03/2022 8:34:27 PM

जयपुर, तीन अगस्त (भाषा) दोपहिया और तिपहिया टायर बनाने वाली कंपनी टीवीएस यूरोग्रिप टायर्स ने राजस्थान में पिछले दो वर्षो में अपना कारोबार 30 प्रतिशत से अधिक बढ़ाया है और आने वाले वर्ष में राज्य में अपनी स्थिति को और मजबूत करने की ओर बढ रही है।
टीवीएस श्रीचक्र लिमिटेड के विक्रय एवं विपणन प्रभाग के कार्यकारी उपाध्यक्ष पी माधवन ने कहा कि टीवीएस यूरोग्रिप के लिये राजस्थान हमेशा से एक बहुत ही महत्वपूर्ण बाजार रहा है और आगे भी रहेगा। हमने पिछले दो वर्षो में अपना व्यवसाय 30 प्रतिशत से अधिक बढ़ाया है और राज्य में सफलता के नए आयामों के साथ हम इस विकास की कहानी को जारी रखने के लिये तैयार है।
उन्‍होंने बताया कि टीवीएस यूरोग्रिप का वर्तमान में राजस्थान के वितरकों और खुदरा विक्रेताओं का एक मजबूत नेटवर्क है। जिसकी उपस्थिति सभी 33 जिलों में है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising