राजस्थान के आठ जिलों में भारी बारिश, 17 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई

7/31/2022 5:22:38 PM

जयपुर, 31 जुलाई (भाषा) राजस्थान में इस मानसून सीजन में आठ जिलों में भारी बारिश जबकि 17 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई।
इस वर्ष राज्यभर में हुई अच्छी बारिश के चलते 716 बांधों में से 79 बांध क्षमता तक भर गए हैं जबकि 378 बांध आंशिक रूप से भरे वहीं 248 बांध खाली हैं।
मौसम विभाग और जलसंधान विभाग के आंकडों के अनुसार अजमेर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, जोधपुर, कोटा और नागौर में एक जून से 30 जुलाई तक असामान्य बारिश दर्ज कीगई।
वहीं इस समयावधि में अलवर, बांसवाडा, बांरा, बाडमेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, हनुमानगढ, जयपुर, जालौर, झालावाड, राजसमंद, सीकर, टोंक झुंझुनूं और उदयपुर जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के उत्तर और पूर्वी हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि हनुमानगढ के संगरिया में 84 मिलीमीटर , नीमराणा में 50 मिलीमीटर, पदमपुर में 40 मिलीमीटर, माउंट आबू तहसील और भरतपुर के कांमा में 30-30 मिलीमीटर, बारिश दर्ज की गई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising