राजस्‍थान: विचाराधीन कैदी की मौत के मामले में कांस्टेबल निलंबित

7/27/2022 4:29:28 PM

जयपुर, 27 जुलाई (भाषा) राजस्थान के चूरू में एक विचाराधीन कैदी की संदिग्ध मौत के मामले में कथित संलिप्तता के लिए बुधवार को एक पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस के अनुसार सरदारशहर थाने में तैनात सिपाही जितेंद्र को निलंबित किया गया है । उन्होंने बताया कि जितेंद्र छह आरोपियों में से एक है, जिनके खिलाफ मृतक कैदी के परिवार के सदस्य ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 120 (बी) के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने कहा कि प्राथमिकी में अन्य आरोपी जेलकर्मी हैं।

चुरू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा ने बताया कि कांस्‍टेबल को आज निलंबित कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि विचाराधीन कैदी छगन लाल की सोमवार रात चुरू जिला जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह पॉक्सो अधिनियम के तहत एक मामले में आरोपी था और इस साल मई से न्यायिक हिरासत में था। आरोपी कांस्टेबल इस मामले में पीड़ित लड़की का रिश्तेदार है।

छगन लाल के परिजनों ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि जेलकर्मियों ने सिपाही जितेंद्र के इशारे पर उसे पीटा। उसके पिता पूनम चंद ने बताया कि सोमवार शाम छगन ने जेल से फोन पर परिजनों से बात की और कहा कि उसे प्रताड़ित किया जा रहा है और पीटा जा रहा है और वह जेल में नहीं बचेगा, वह बार-बार परिवार से जमानत लेने की गुहार लगा रहा था ताकि उसे रिहा किया जा सके।

पूनम चंद ने कल जितेंद्र और जेलकर्मियों सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम किया गया और परिजनों ने कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई के बाद आज शव को स्वीकार कर लिया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising