राजस्थान की कांग्रेस सरकार माफिया के कब्जे में: चुघ

7/27/2022 10:06:28 AM

जयपुर, 26 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि वह अनेक तरह के माफिया के कब्जे में है। इसके साथ ही चुघ ने विश्वास जताया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ऐतिहासिक जीत होगी।
राज्‍य के दौरे पर आए चुघ ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस शासन में राज्‍य की कानून व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है।
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस सरकार माफिया के कब्जे में हैं, जिसमें खनन माफिया, नकल माफिया, रेत माफिया इत्यादि पैर पसारे हुए हैं, जिनके इशारे पर सरकार चल रही है।’’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य की कानून व्यवस्था और शासन को संभालने में पूरी तरह विफल रहे हैं और राज्‍य की जनता कांग्रेस के कुशासन व झूठे वादों से आक्रोशित है ।
उन्होंने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक विजय होगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising