दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस के उन्नयन के लिए 15 करोड़ रुपये का बजट मंजूर

7/09/2022 9:15:46 AM

जयपुर, 8 जुलाई (भाषा) राजस्थान सरकार ने नयी दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस के उन्नयन व विकास कार्यों हेतु 15 करोड़ रूपये के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दे दी है।

एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इसके तहत बीकानेर हाउस में नवीन कला विथिका, रंगशाला एवं कर्मचारी आवास का निर्माण कार्य शुरू करवाया जा सकेगा।

उक्त निर्णय के अनुसार बीकानेर हाउस पुनर्विकास योजना के तहत विशिष्ट राजस्थानी शैली में निर्मित मौजूदा परिसर को सहेजते हुए सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। परिसर के मूल स्वरूप को राजस्थानी स्थापत्य कला के अनुरूप विकसित करते हुए विश्व स्तरीय कला एवं संस्कृति केंद्र के रूप में तैयार किया जाएगा।

इससे नवीन परिसर में स्थाई शिल्प बाजार भी बनेगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वित्तवर्ष 2022-23 के बजट भाषण में इसकी घोषणा की थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News