जयपुर में उमस से परेशान रहे लोग

7/08/2022 1:49:39 PM

जयपुर, आठ जुलाई (भाषा) राजस्थान के कई हिस्सों में मानसूनी बारिश के बीच राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह लोग उमस से परेशान रहे।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश, जबकि एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई।
मौसम केंद्र के मुताबिक, बीते 24 घंटे में बकानी (झालावाड़) में 99 मिलीमीटर और अहोर (जालौर) में 91 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं, कोटा, बूंदी, जैसलमेर, जोधपुर, बारां और चित्तौड़गढ़ में भी कई जगहों पर अच्छा-खासा पानी बरसा।

मौसम केंद्र के अनुसार, हालांकि राजधानी जयपुर में बादलों की आवाजाही के बीच लोग भारी उमस से परेशान रहे। शहर में बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान यहां बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई।

मौसम विभाग ने आगामी नौ जुलाई को बारां, कोटा, झालावाड़ और चूरू जिले में बहुत भारी बारिश होने की आशंका के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News