राजस्थान में बिजली गिरने से सात लोगों की मौत, सात घायल

7/06/2022 5:29:24 PM

जयपुर, सात जुलाई (भाषा) राजस्थान के उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर मंगलवार शाम आंधी के साथ भारी बारिश हुई और इस दौरान बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के धमोतर थाना क्षेत्र में खेत पर काम कर रही भगली देवी (40) और देवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में ताराचंद मीणा (28) की बिजली गिरने से मौत हो गई। वहीं घंटाली थाना क्षेत्र में वर्षा जनित हादसों में पांच लोग घायल लोग गये।
उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा थाना क्षेत्र के एकलिंगपुरा पंचायत समिति के खातीखेडा बाडिया गांव में एक दंपत्ति की बिजली गिरने से मौत हो गईं।
थानाधिकारी मदन लाल ने बुधवार को बताया कि खेत पर काम कर रहे दंपत्ति रमेश भील (45) और उनकी पत्नी कमला भील (43) की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये।
बांसवाड़ा जिले के पाटन थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग झुलस गये।
हेड कांस्टेबल अमृतलाल ने बताया कि भोराज गांव में मोहन (35) और उसकी पुत्री सुनीता (17), राजपाल भील (15) की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं एक दंपत्ति सोहनलाल (40) और उनकी पत्नी शांति देवी (38) झुलस गये।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये। इस संबंध में सीआरपीसी 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising