केमिकल फैक्टरी में भीषण आग, कोई हताहत नहीं

7/03/2022 4:52:56 PM

जयपुर, तीन जुलाई (भाषा) जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के गुर्जर की घाटी इलाके में रविवार सुबह एक केमिकल फैक्टरी में आग लग गई। आग में कोई जनहानि नहीं हुई। आग पर 15 दमकल की मदद से छह घंटों में काबू पाया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि केमिकल फैक्टरी में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। आग में कोई जनहानि नहीं हुई।
फैक्टरी रिहायशी इलाके में थी और इसके पास ही गैस सिलेंडर का गोदाम था।

उन्होंने बताया कि पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने गोदाम से 600-700 गैस सिलेंडर को समय रहते अन्य स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
अधिकारी ने बताया कि आग के कारण आसपास के तीन मकानों में दरार आ गई है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र मीना ने बताया कि आवासीय बस्ती के बीच गैर कानूनी केमिकल फैक्टरी में अत्यधिक ज्वलनशील केमिकल रखा हुआ था।

उन्होंने बताया कि आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अग्निशमन की 15 दमकल ने 100 फेरे लगाकर आग पर काबू पाया।
अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जायेगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News