उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच स्थानीय अदालत में पेश किया गया

6/30/2022 10:42:00 PM

उदयपुर 30 जून (भाषा) उदयपुर की एक स्थानीय अदालत ने दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के दोनों आरोपियों को 13 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के दोनों आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को एक पुलिस वैन में अदालत लाया गया । उन्होंने बताया कि दोनों अपराधियों के चेहरे ढके हुए थे और उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया।
अधिकारी के अनुसार कई अधिवक्ताओं ने अदालत परिसर में नारेबाजी की।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों अपराधियों को शाम के वक्त अदालत में पेश किया गया और अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

लोक अभियोजक कपिल टोडावत ने बताया कि आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के लिये अदालत में याचिका पेश की गई। जिस पर न्यायालय ने उन्हें 13 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


आरोपियों को राजसमंद जिले के भीम क्षेत्र से घटना के कुछ घंटों बाद उस समय गिरफ्तार किया गया जब वो मोटरसाइकिल से जा रहे थे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising