द्रव्यवती नदी में कूदी महिला, बचाने के लिए कूदे पति की भी मौत

Saturday, Jun 25, 2022-11:30 PM (IST)

जयपुर, 25 जून (भाषा) जयपुर के मानसरोवर इलाके में शनिवार को 28 वर्षीय महिला ने द्रव्यवती नदी में छलांग लगा दी। पुलिस के अनुसार महिला का पति भी उसे बचाने के लिए कूद पड़ा और इस घटना में दोनों की मौत हो गई।

शिप्रापथ थाने के उपनिरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि पति-पत्नी नदी किनारे बने लैंडस्केप पार्क में गए थे और अचानक महिला मधुबाला ने नदी में छलांग लगा दी। उसे बचाने के लिए पति भी कूद पड़ा।

अमर सिंह ने कहा कि इस घटना में दोनों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि नदी में पानी ज्यादा गहरा नहीं था लेकिन जिस जगह महिला कूदी वहां नीचे कीचड़ था और दंपती उसमें फंस गए।
उन्होंने कहा, ‘‘सूचना मिलने पर हम पर मौके पर पहुंचे और एक कांस्टेबल नदी में कूदा। उन्हें रस्सी की मदद से बाहर निकाला गया और नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’’
महिला बिजली विभाग में इंजीनियर थी और उसका पति भी बिहार में तैनात सरकारी कर्मचारी था। उनका घर द्रव्यवती नदी परियोजना के पास स्थित है।

प्राथमिक जांच से पता चला है कि महिला अवसाद में थी और दवा ले रही थी। दंपती की एक साल की बच्ची है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News