राजस्थान भाजपा ने काला दिवस मनाया

6/25/2022 2:54:27 PM

जयपुर, 25 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लगाए जाने के मद्देनजर शनिवार को इस दिन को ''काला दिवस'' के रूप में मनाया।
राजधानी जयपुर सहित कई शहरों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने ''काला दिवस'' मनाते हुए धरना दिया और बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।

भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से जयपुर, अजमेर, टोंक, धौलपुर, बीकानेर, नागौर सहित कई जिला मुख्यालयों पर धरना दिया गया।

भाजपा के जयपुर स्थित कार्यालय में आपातकाल के विषय पर आयोजित संगोष्ठी को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने संबोधित किया। इस अवसर पर जनसंघ से लेकर संगठन की सेवा में कार्यरत लोकतंत्र के सेनानियों का सम्मान किया गया।

पूनियां ने सोशल मीडिया पर ‘भारतीय लोकतंत्र और राजनीति के सबसे काले अध्याय आपातकाल’ विषय पर लोगों से संवाद भी किया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising