किसान मोर्चा ने ''''अग्निपथ'''' योजना के खिलाफ प्रदर्शन किया

6/24/2022 4:54:30 PM

जयपुर, 24 जून (भाषा) संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शुक्रवार को राज्य में कई जगह केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। मोर्चा के एक अधिकारी ने इसकी जानकरी दी ।

किसान मोर्चा के एक अधिकारी ने बताया कि जयपुर में मोर्चा और उसके समर्थक संगठनों के कार्यकर्ता खासा कोठी पुलिया के पास इकट्ठे हुए और कलेक्टर कार्यालय की ओर गए। उन्होंने बताया कि संगठन के प्रतिनिधियों ने ''अग्निपथ'' योजना के विरोध में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

उल्लेखनीय है कि संयुक्त किसान मोर्चा ने अल्पकालिक अवधि के लिए संविदा नियुक्ति के आधार पर सेनाओं में युवाओं की भर्ती की केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ शुक्रवार को राज्य के सभी जिलों में प्रदर्शन की घोषणा की थी। राज्य में सीकर सहित कई और जगह भी प्रदर्शन किया गया।

उल्लेखनीय है कि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने भी इस योजना के खिलाफ व युवाओं को न्याय दिलाने के लिए 27 जून को राज्य स्तरीय विरोध व धरना प्रदर्शन की घोषणा कर रखी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising