एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने नया क्रेडिट कार्ड पेश किया

Thursday, Jun 23, 2022-07:08 PM (IST)

जयपुर, 23 जून (भाषा) एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एक नया क्रेडिट कार्ड एलआईटी (लिव-इट-टुडे) पेश किया है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा यह क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को अपनी पसंद के हिसाब से और जरूरत अनुसार सुविधाएं चुनने का विकल्प देता है।
एयू बैंक ने पिछले साल क्रेडिट कार्ड की पहली श्रृंखला पेश की थी। तब से, बैंक ने टियर 2 और टियर 3 शहरों (मझोले एवं छोटे शहरों) के 200 से अधिक जिलों के 2.3 लाख से अधिक क्रेडिट कार्ड ग्राहक बनाए हैं। इनमें से से ज्यादातर पहली बार क्रेडिट कार्ड उपयोग करने वाले हैं।
बयान के अनुसार बैंक अब 27,817 कर्मचारियों के साथ 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 27.5 लाख ग्राहकों को सेवाएं दे रहा है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News