राजस्थान : विवाह समारोह में भोजन करने के बाद 70 से अधिक लोग बीमार

6/23/2022 4:26:43 PM

जयपुर, 23 जून (भाषा) राजस्थान के जालौर जिले के रानीवाड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक शादी समारोह में भोजन करने के बाद 70 से अधिक लोगों को उल्टी की शिकायत होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बीमार हुए लोगों में ज्यादातर की उम्र 10 से 20 साल के बीच है।

जालौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि सूरज वाड़ा गांव में एक शादी समारोह में दिन का खाना खाने के बाद 74 लोगों को उल्टी की शिकायत के बाद राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के बाद बृहस्पतिवार सुबह सभी को घर भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि खाने के बाद लोगों ने उल्टी की शिकायत की थी, जिन्हें रात को उपचार के बाद सुबह घर भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि विभाग ने सब्जी, दाल, मिठाई सहित सात व्यंजनों के नमूने जांच के लिये भेजे हैं।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising