पुलिसकर्मियों के बच्चों को राज्य के सभी सरकारी एवं निजी कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में मिलेगा आरक्षण

Wednesday, Jun 22, 2022-12:28 AM (IST)

जयपुर, 21 जून (भाषा) राजस्थान में पुलिसकर्मियों के बच्चों को राज्य में संचालित सभी सरकारी एवं निजी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में आरक्षण मिलेगा।

सरकार द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कॉलेज शिक्षा राजस्थान विभाग द्वारा अकादमिक सत्र 2022- 23 के लिए जारी प्रवेश नीति में भारतीय सेना व केंद्रीय सशस्त्र बलों के कर्मियों व पूर्व कर्मियों के दाखिले के लिए तय तीन फीसदी आरक्षण में अब राजस्थान के पुलिसकर्मियों व पूर्व पुलिसकर्मियों के बच्चों व पत्नी को भी शामिल कर लिया गया है।

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक एम. एल. लाठर ने एक बयान में बताया कि नवंबर 2021 में सेना और अर्धसैनिक बलों के कर्मियों की तरह पुलिसकर्मियों के बच्चों व पत्नी को भी राज्य के सरकारी व निजी विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु आरक्षण को आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान द्वारा जारी प्रवेश नीति में शामिल करने का अनुरोध किया गया था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News