ट्रक पलटने से होमगार्ड जवान की मौत, दो घायल

6/20/2022 10:18:17 PM

जयपुर, 20 जून (भाषा) राजस्थान के करौली जिले में रायल्टी चोरी के आरोप में पकड़े गए ट्रक के पुलिस चौकी ले जाते समय पलट जाने से होमगार्ड के एक जवान की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हुए।

हिंडौन के वृत्ताधिकारी किशोरी लाल ने बताया कि ट्रक चालक की पहचान अतरूप के रूप में हुई है जो ट्रक के पलटने से कुछ देर पहले कूद गया और प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि उसने जानबूझकर ट्रक पलटा दिया।

खनन विभाग की टीम ने इस ट्रक को सुबह रॉयल्टी चोरी के आरोप में पकड़ा था। उसमें पत्थर के ब्लॉक लदे थे।

पुलिस अधिकारी ने कहा,'' अधिकारी ने पत्थर के ब्लॉक से लदे ट्रक को जब्त कर लिया और विभाग के साथ काम कर रहे तीन होमगार्डों को ट्रक को थाने ले जाने के लिए कहा। वे केबिन में बैठे थे और ट्रक का ड्राइवर उसे चला रहा था।''
कुछ देर चलने के बाद चालक अनियंत्रित तरीके से ट्रक चलाने लगा और ट्रक के पलटने से कुछ देर पहले ही वह कूद गया। हादसे में होमगार्ड नेमाराम की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि चालक के खिलाफ हिंडौन थाने में हत्या के आरोप में का मामला दर्ज किया गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising