राजस्थान में मानसून पूर्व बारिश का दौर जारी

6/20/2022 12:55:38 PM

जयपुर, 20 जून (भाषा) राजस्थान में मानसून से पहले की बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहा जहां बीते चौबीस घंटे के दौरान बीकानेर, जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग में मध्यम से भारी दर्जे की बारिश हुई। इस दौरान सबसे अधिक बारिश फुलेरा (जयपुर) में दर्ज की गई जो 82 मिलीमीटर रही।
मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का दौर अभी जारी रहेगा और कई जगह भारी बारिश हो सकती है।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार बीते 24 घंटों में बीकानेर, जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग में मध्यम से तेज दर्जे की मानसून पूर्व बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान फुलेरा में 82 मिमी, सांभर में 70 मिमी, श्रीमाधोपुर में 68 मिमी., बारां में 68 मिमी. व मकराना में 76 मिमी. बारिश हुई।
मौसम केन्द्र के अनुसार सोमवार को जयपुर, अजमेर, भरतपुर,कोटा व बीकानेर संभाग में कहीं- कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहने की संभावना है और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
वहीं 21 जून को बीकानेर संभाग के गंगानगर, हनुमानगढ़ एवं आसपास के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है। हालांकि 22 जून से राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising