''''अग्निपथ'''' योजना के खिलाफ कांग्रेस की तिरंगा रैली रविवार को

6/18/2022 9:16:23 PM

जयपुर, 18 जून (भाषा) कांग्रेस अल्पकालिक अवधि के लिए संविदा नियुक्ति के आधार पर सेनाओं में युवाओं की भर्ती की केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ रविवार को जयपुर में तिरंगा रैली निकालेगी।

खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने शनिवार को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद यह जानकारी दी।
मंत्री ने कहा,‘‘कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता अग्निपथ योजना के विरोध में लड़ेगा, लेकिन देश के नौजवान का भविष्य सुरक्षित रखेगा। यह लड़ाई देश के लिए है। तिरंगे के लिए है। कल सुबह 10 बजे जयपुर में अमर जवान ज्योति पर तिरंगा यात्रा होगी।’’
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी इसमें भाग लेंगे।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान मंत्रिपरिषद ने शनिवार को एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से अपील की कि वह अपनी ''अग्निपथ'' योजना को व्यापक जनहित एवं युवाओं की भावना को ध्यान में रखते हुए वापस ले।

खाचरियावास ने विश्वास जताया कि भारत सरकार आगे बढ़कर किसान आंदोलन से सबक लेकर राजस्थान मंत्रिपरिषद ने जो प्रस्ताव पारित किया है, उसे स्वीकार कर अग्निपथ योजना को वापस लेगी।

मंत्री ने कहा पूरे राजस्थान की जनता इस प्रस्ताव के साथ खड़ी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising