राजस्थान : विशेष अभियान के तहत 55,726 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई

6/17/2022 9:49:20 AM

जयपुर 16 जून (भाषा) राजस्थान में मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत विशेष अभियान के तहत बीते एक महीने में 55,726 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत हेलमेट नहीं पहनने पर 30251, सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 9819, शराब पीकर वाहन चलाने पर 3240 जबकि तेज गति से वाहन चलाने पर 12416 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

अतिरिक्त महानिदेशक (यातायात पुलिस) वी के सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 55,726 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
सिंह ने बताया कि राज्य में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के मद्देनजर प्रदेश व्यापी अभियान चलाकर वाहनों की जांच की जा रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising