सेना भर्ती में संविदा आधारित काम ठीक नहीं: बेनीवाल

6/15/2022 7:16:50 PM

जयपुर, 15 जून (भाषा) नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना के तहत सेना में संविदा भर्ती का विरोध करते हुए कहा कि उनकी पार्टी जिला मुख्यालयों पर बृहस्पतिवार को विरोध प्रदर्शन करेगी।

उन्होंने सेना भर्ती रैलियों के आयोजन को जल्द से जल्द शुरू करने और युवाओं को आयु में दो वर्ष की छूट देने की भी मांग की।

बेनीवाल ने ट्वीट में किया, ‘‘16 जून बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न 11 बजे राजस्थान के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर सेना भर्ती रैलियों के आयोजन को जल्द से जल्द प्रारंभ करने व युवाओं को आयु में दो वर्ष की छूट देने की मांग तथा अग्निपथ योजना के माध्यम से सेना में संविदा भर्ती के निर्णय के विरोध में ज्ञापन दिया जायेगा।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘कोरोना की आड़ में दो साल से सेना भर्ती नहीं होने, पूर्व में आयोजित हो चुकी सेना भर्ती रैलियों की प्रक्रियाओं को पूरा नहीं करने से और अब संविदा पर सेना में भर्ती करने की लाई गई योजना के कारण युवाओं में केंद्र के प्रति जोरदार आक्रोश है।’’
बेनीवाल ने कहा, ‘‘अग्निपथ योजना देश के नौजवानों का मजाक है और सेना में एक जज्बे के साथ जाने वाले नौजवान का.. कल मोदी सरकार ने मजाक बना दिया।’’
इस योजना में छह महीने के प्रशिक्षण पर सवाल उठाते हुए सांसद ने कहा, ‘‘जो हथियार चलाना सीखेगा वहां पर, वह अगर सेना से वापस आयेगा तो देश में गैंगवार की घटनाएं बढ जायेगी।’’ उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार अग्निपथ योजना के निर्णय को वापस ले और पूर्व की भांति सेना में भर्ती प्रक्रिया शुरू करे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising