राजस्थान के कई इलाकों में मानसून से पहले झमाझम बारिश

6/14/2022 11:34:29 AM

जयपुर, 14 जून (भाषा) राजस्थान के अनेक इलाकों में मानसून से पहले की बारिश हो रही है जहां सीमावर्ती बाड़मेर में बीते चौबीस घंटे में सबसे अधिक 130 मिलीमीटर वर्षा हुई है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बारिश का दौर अभी जारी रहेगा।

इसके अनुसार पिछले 24 घंटे में बाड़मेर जिले में अति भारी बारिश व बारां जिले में भारी बारिश दर्ज की गई है। पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश बाड़मेर के चौहटन में 130 मिमी व बारां के अटरू में 98 मिमी दर्ज हुई है।

राज्य के उदयपुर, जोधपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में मंगलवार को मध्यम से तेज दर्जे तथा अजमेर और जयपुर संभाग के जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। राज्य के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की गतिविधियां आगामी तीन-चार दिन जारी रहने की संभावना है।

राजधानी जयपुर में मंगलवार सुबह से ही बादल छाए रहे और कई जगह थोड़े छींटे भी पड़े।

वहीं मौसम में आए बदलाव से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। सोमवार को दिन में तापमान में रविवार के मुकाबले एक से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News