राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में तापमान में गिरावट होने से गर्मी से राहत

6/13/2022 11:11:04 PM

जयपुर, 13 जून (भाषा) राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश और बादलों की आवाजाही के कारण अधिकतर हिस्सों में सोमवार को दिन में तापमान में रविवार के मुकाबले एक से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने से गर्मी से राहत महसूस की गई।

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को गंगानगर में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू-हनुमानगढ़ के संगरिया में 44.7-44.7 डिग्री, पिलानी में 44.2 डिग्री, बीकानेर में 43.1 डिग्री, धौलपुर में 42.4 डिग्री, फलोदी में 42 डिग्री, जैसलमेर में 41.7 डिग्री, बाड़मेर में 41.2 डिग्री, अलवर में 41.1 डिग्री, सीकर में 40 डिग्री, जोधपुर में 39.8 डिग्री, कोटा में 38.5 डिग्री, जयपुर में 37 डिग्री, अजमेर में 36.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 32.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि राज्य के अधिकतर शहरों में रविवार रात का तापमान 25.4 से 32.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि सोमवार शाम तक भीलवाड़ा में 2 मिलीमीटर, चित्तौड़गढ़ में 6 मिलीमीटर, डबोक-उदयपुर में 11.2 मिलीमीटर, जोधपुर 1.9 मिलीमीटर, फलौदी में 5.8 मिलीमीटर, बीकानेर में 17.6 मिलीमीटर, चित्तौड़गढ़ में 1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, टोंक, जयपुर, झालावाड़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, जालोर, पाली जिलों में मेघ गर्जन/वज्रपात, और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising