कर्जमाफी व जमीनों की नीलामी से किसानों के साथ छलावा कर रही है प्रदेश सरकार : पूनियां का आरोप

6/13/2022 8:03:40 PM

जयपुर, 13 जून (भाषा) भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने राजस्थान की कांग्रेस नीत सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह कर्जमाफी और जमीनों की नीलामी के नाम पर किसानों के साथ धोखा व वादाखिलाफी कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘केन्द्र सरकार के 8 साल के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ योजनाओं सहित उपलब्धियों को गिनाने लक्ष्य से जयपुर संभाग के दूदू में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूनिया ने कहा, ‘‘केन्द्र सरकार देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि से संबल दे रही है, जबकि राज्य की कांग्रेस नीत सरकार कर्जमाफी और जमीनों की नीलामी के नाम पर किसानों के साथ धोखा व वादाखिलाफी कर रही है।’’
पूनियां ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार युवाओं को कौशल विकास और स्टार्ट-अप के माध्यम से आत्मनिर्भर बना रही है, जिससे युवा स्वयं मजबूत होने के साथ-साथ अन्य युवाओं के लिए भी नौकरियों के अवसर पैदा कर रहे हैं, वहीं राज्य की अशोक गहलोत नीत सरकार के शासन में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक के मामलों से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, इससे भी आगे बढ़कर कांग्रेस सरकार पर्चा लीक करने वाले गिरोहों को राजनीतिक संरक्षण भी दे रही है।

इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासन में बहन-बेटियों पर अत्याचार, किसानों से वादाखिलाफी, बिजली कटौती, पर्चा लीक जैसी घटनाएं हो रही हैं, इन जन विरोधी कार्यों से परेशान होकर राजस्थान की जनता कांग्रेस को 2023 में हमेशा के लिए विदा कहने को तैयार है।

राठौड़ ने कहा, ‘‘हम सब मिलकर यह संकल्प लेते हैं कि 2023 में प्रचंड बहुमत की भाजपा की सरकार राजस्थान में बनाएंगे।’’
किसान सम्मेलन में भाजपा के एसटी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र मीणा, अल्पसंख्यक प्रदेशाध्यक्ष एम सादिक खान, विधायक कन्हैयालाल चौधरी सहित कई नेता मौजूद रहे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising