जयपुर में समग्र शिक्षा अभियान का कनिष्ठ अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार

6/13/2022 1:56:36 PM

जयपुर, 13 जून (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सोमवार को जयपुर में समग्र शिक्षा अभियान के मुख्यालय में कनिष्ठ अभियंता ज्ञान प्रकाश शुक्ला को 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के यहां जारी बयान के अनुसार परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी फर्म द्वारा किये गये कार्यों के पांच लाख रुपये के बकाया बिलों तथा अन्य भुगतान के एवज में आरोपी कनिष्ठ अभियंता शुक्ला द्वारा 1 लाख 28 हजार रूपये की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।

ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर सोमवार को आरोपी को परिवादी से 50 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। बयान के अनुसार आरोपी अधिकारी ने परिवादी से पहले ही 26 हजार रुपये बतौर रिश्वत ले लिए थे।

ब्यूरो की टीम मामले में संलिप्त अन्य अधिकारियों के संबंध में पूछताछ कर रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising