राजस्थान में दुकान ढहने से तीन मजदूरों की मलबे में दबकर मौत; सात अन्य घायल

6/08/2022 8:30:11 PM

जयपुर, आठ जून (भाषा) राजस्थान के उदयपुर जिले के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम कृषि मंडी में एक निर्माणाधीन दुकान की खुदाई के दौरान पड़ोस की एक अन्य दुकान ढहने से तीन मजदूरों की मलबे दब कर मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गये।

थानाधिकारी राम सुमेर मीणा ने बताया कि कृषि मंडी में एक दुकान की खुदाई के दौरान पड़ोस की एक अन्य दुकान के ढह गयी, जिसके मलबे में दबने से तीन मजदूरों नीलेश मेनारिया (35), भावेश तंबोली (28) और जसपाल सिंह (24) की मौत हो गई जबकि सात अन्य मजदूर घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिये महाराणा भूपाल सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम बृहस्पतिवार सुबह होगा।

मीणा ने बताया कि इस संबंध में दुकान मालिक और ठेकेदार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising