राजस्थान में युवक ने पत्नी और दो बेटियों की हत्या की

Monday, Jun 06, 2022-04:43 PM (IST)

जयपुर, छह जून (भाषा) राजस्थान के उदयपुर के कोटड़ा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों की पत्थर से हमला करके हत्या कर दी।

पुलिस थाना के अधिकारी पवन सिंह ने सोमवार को बताया कि उपलीसुबरी गांव निवासी पोपट लाल (35) ने रविवार देर रात अपनी पत्नी काली देवी (30), पुत्री सुमित्रा (3), बानी (2) पर भारी पत्थर से हमला करके हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया। सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि आरोपी और उसकी पत्नी के बीच आये दिन मामूली बात को लेकर विवाद होता था।
पुलिस के मुताबिक रविवार को मामूली विवाद के बाद पोपट ने पत्थर से पत्नी और दो बेटियों की हत्या का दी।

सिंह ने कहा कि घटना के समय घर में मौजूद आठ वर्षीय बेटे ने घटना की सूचना पड़ोस मे रहने वाले अपने नाना को दी।

उन्होंने बताया कि तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिये स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। इस संबंध में मृतका के पिता की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपी पोपट लाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News