पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा राज्यपाल धनखड़ ने

6/06/2022 1:13:45 AM

जयपुर, पांच जून (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को कहा कि राज्य में कानून का शासन नहीं है क्योंकि एक शासक शासन कर रहा है।

राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल की हैसियत से भयावह स्थिति देखी। भयंकर चुनौतियां देखीं हैं।

धनखड़ ने उदयपुर में कहा,''मैंने बंगाल के राज्यपाल की हैसियत से भयावह स्थिति देखी। भयंकर चुनौतियां देखीं। मैंने संवैधानिक व्यवस्था से दूर हटता राज देखा है। मैंने ऐसी स्थिति देखी कि कानून का नहीं, एक शासक का राज है।’’
वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने उदयपुर आए थे। उन्होंने प्रताप गौरव केंद्र का दौरा किया जहां संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि उन्होंने पश्चिम बंगाल में ऐसा शासन देखा जो किसी भी तरह से प्रजातांत्रिक मापदंडों से मेल नहीं खाता है।
उन्होंने कहा, ''बंगाल शासन में चुनाव के बाद जो हिंसा का तांडव मैंने देखा ...मैंने मौतें देखीं, मार-काट देखी। प्रजातांत्रिक व्यवस्था में वोट देने की कीमत मौत हो सकती है। ये मैंने खुद देखा है। पीड़ा महसूस की है।''

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising