तालाब में डूबने से दो भाइयों समेत तीन की मौत

Sunday, Jun 05, 2022-10:06 PM (IST)

जयपुर, पांच जून (भाषा) राजस्थान के नागौर जिले में रविवार को तालाब में डूबने से दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

थांवला के थानाधिकारी हीरा लाल ने बताया कि घटना जिले के आसां गांव की है। एक युवक पानी पीने तालाब पर गया था। गलती से वह फिसलकर अंदर गिर गया। उसे बचाने की कोशिश में दो अन्य भी डूब गए।

मृतकों की पहचान गोपाल राम (15), उसके भाई सुरेश (25) और साबू राम (25) के रूप में हुई है।

पुलिस ने शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News