सेना के इंजीनियरों ने 120 फीट गहरे कुएं में फंसे युवक को सुरक्षित निकाला

6/03/2022 6:27:48 PM

जयपुर, तीन जून (भाषा) सेना और नागरिक प्रशासन के एक संयुक्त दल ने बाड़मेर में कुएं की दीवार गिरने से 120 फीट की गहराई में मलबे के नीचे दबे एक युवक को बचाव अभियान के बाद सुरक्षित निकाल लिया।

सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि बाड़मेर के धोरीमन्ना के खुमे की बेरी गांव के रहने वाले आदम खान (21) कुएं की खुदाई कर रहे थे। उसी दौरान 120 फीट की गहराई पर आंतरिक ईंट की परत उनके ऊपर गिर गई।

उन्होंने बताया कि सेना के एक इंजीनियर स्क्वाड्रन को बचाव अभियान के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि 10 घंटे के अभियान के बाद युवक को शुक्रवार दोपहर सकुशल सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

युवक को चिकित्सकीय जांच के लिए जिला अस्पताल, बाड़मेर ले जाया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News